पुरानी पेंशन समेत 16 मांगों के साथ 16 मार्च को लखनऊ में हुंकार भरेगा शिक्षणेत्तर संघ…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

पुरानी पेंशन समेत 16 मांगों के साथ 16 मार्च को लखनऊ में हुंकार भरेगा शिक्षणेत्तर संघ…

बैठक में मंडल अध्यक्ष को किया गया सम्मानित…

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आरटीआई परिसर में हुई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 16 सूत्रीय मांगों के लिए 16 मार्च को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन की सफलता के बाबत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों को विभाग द्वारा माना नहीं जा रहा है। कई बार शासन स्तर पर और उच्चाधिकारियों को इसके लिए ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एलटी ग्रेड में शिक्षक के पदों पर पदोन्नति की जाए। इसके अलावा सेवानिवृत्त पर राजकीय कर्मचारी के समान अर्जित अवकाश का नकदीकरण किया जाए। शासन द्वारा लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति से रोक हटाई जाए। वहीं जिलामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का कॉलेजों में उत्पीड़न किया जाता है। कई बार इसके लिए गुहार लगाई जा चुकी है, किंतु समस्या आज भी जस की तस है। कहा कि यदि कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं रूका तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। मांग करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे। बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव भी 11 अप्रैल को कराने का निर्णय लिया गया। बताया कि अधिवेशन और चुनाव देवकली के हनुमान सिंह इंटर कॉलेज में होगा। बैठक में कैलाश नाथ सिंह को मण्डल अध्यक्ष मनोनीत होने पर जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय, रमेश सिंह यादव, ओंकार लाल, परमेश यादव, विशाल राय, अमित पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, रामाधार यादव, रंजीत सिंह कुशवाहा, अश्वनी नारायण राय, पुनीत कुमार, पराग कुमार श्रीवास्तव, यज्ञेश कुमार, विश्वजीत यादव, परमेश्वर यादव, वंशराज सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अब्दुल कासिम, राम अवध सिंह यादव आदि रहे।

वरिष्ठ पत्रकार किरण नाई की रिपोर्ट…