लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
तीन दिवसीय दंगल का आयोजन, पहले दिन नेपाली पहलवान का रहा दबदबा…
जरवल बहराइच इंडियन पेट्रोल पंप के मैदान में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन, संयोजक अनवारुल हसन काजमी एडवोकेट व नब्बू मंसूरी के नेतृत्व में किया गया। पहले दिन नेपाली पहलवान का रहा दबदबा। जरवल नगर पंचायत में तीन दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कई प्रदेशों के अलावा नेपाल के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। पहले दिन शनिवार को नेपाली पहलवान का दबदबा रहा।दंगल का शुभारंभ जरवल नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार अहमद मिथुन ने फीता काटकर नेपाली पहलवान महावीर सिंह थापा व राजस्थान के पहलवान गोलू का एक दूसरे से हाथ मिलाकर दंगल का उद्घाटन किया। पहले दिन 12 पहलवानों ने अपने अपने दमखम की आजमाइश की। जो की पहली कुश्ती गोलू पहलवान राजस्थान व महावीर सिंह पहलवान नेपाल के बीच हुई जिसमें विजय महावीर सिंह थापा की हुई। नेपाल पहलवान महावीर सिंह थापा को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार अहमद मिथुन ने 2100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया। इस दौरान कई पहलवान बराबरी पर रहे। पहलवानों द्वारा धोबी पाट, कमरबंद, भालू कस, गिराह, बांगड़ी, समेत अन्य कई दांव लगाए गए जिसे देख कर दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…