*बरेली की बाजार में गिरा झुमका अब जाकर मिला…..*
*”झुमका तिराहा” का केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन*
*दो सौ किलो बजनी झुमके में लागत आई 18 लाख रुपए*
लखनऊ/बरेली। आखिर मिल ही गया बरेली को उसका ‘बरेली की बाजार में गिरा झुमका’…एनएच 24 के जीरो प्वाइंट पर लगवाया गया विशाल झुमका। मेरा साया फिल्म के गाने ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ से बरेली का नाम झुमके के लिए हुआ था प्रसिद्ध। 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का वो गाना झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में…सुनते ही लोग बरेली को झुमके वाली बरेली के नाम से पहचानते हैं…और अब इस झुमके की तलाश खत्म हो गई जिसका सभी को वर्षो से इंतजार था।
बरेली में एनएच 24 पर जीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। इस झुमके का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। झुमका जो महिलाओ की सुंदरता में चार चांद लगाता है, झुमका जो गाने में आते ही गाने की शान बढ़ाता है, और वही झुमका जब बरेली में लग जाए तो बरेली की पहचान बन जाता है। बरेली विकास प्राधिकरण और डॉ केशव अग्रवाल के सहयोग से बरेली में एनएच 24 पर जीरो पॉइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है, जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। झुमके का वजन 200 किलो है और इसके निर्माण में लागत आई है 18 लाख रुपए, इसे 14 फुट की ऊंचाई पर लगाया गया है।
दिल्ली से आने वाले लोगों को ये झुमका देखने को मिलेगा और झुमका देखकर लोग एक बार सेल्फी लेने को जरूर मजबूर हो जायेंगे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस झुमके वाले चौराहे का उद्घाटन किया। कमिश्नर रणवीर प्रसाद, बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल और डॉ केशव अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
*”हिंद वतन समाचार” से तबस्सुम भट्ट की रिपोर्ट, , ,*