मिशन टॉपर के तहत मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

मिशन टॉपर के तहत मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन…

सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन टॉपर योजना जिसके अंतर्गत आने वाले छात्रों को अच्छे अंक लाने तथा पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कई लाभों की घोषणा की गई है । इस योजना में चिन्हित छात्रों को समस्त प्रकार से पढ़ाई में सहयोग करके परीक्षा में टॉपर बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक मेधावी बच्चों के घर गये तथा उनके माता-पिता से बात की और बताया कि बच्चों को इस समय पौष्टिक आहार दें पढ़ने के लिए स्वस्थ माहौल दें और उन्हें पढ़ाई से इतर कार्यों में ना लगाएं क्योंकि यह उनके जीवन भर का आधार है ।बच्चों के माता-पिता से बच्चे की पढ़ाई से संबंधित समय आदि पर चर्चा की गई । शिक्षकों ने अपने विषय से संबंधित बच्चों से समस्याएं पूंछी तथा उनको निराकृत किया। प्रधानाचार्य ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे इन बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु शिक्षण सामग्री तथा इमरजेंसी लाइट आदि प्रदान किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के सत्येंद्र कुमार बहरौली एवं नफीसा नेहरू नगर बहरौली कक्षा 10 के छात्र आदर्श कुमार भवानी बक्स पुरवा विद्यालय की टीम गई जिसमें प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा अंग्रेजी प्रवक्ता अमित कुमार भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अजय कुमार शंभू दत्त यशवंत सिंह जेपी वर्मा अवध बिहारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…