बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम मोहम्मद मुठभेड़ में ढेर…
दोनों उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी व 5 लाख के इनामी थे, झांसी में एसटीएफ ने किया इनकाउंटर…
झांसी/लखनऊ। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे एवं उमेश पाल हत्याकांड में नामजद पांच लाख के इनामी असद व दूसरे पांच लाख के इनामी शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार मिले हैं। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही ये फरार चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि झांसी में पारीछा गृह के पास हुए इनकाउंटर में शामिल टीम का दो डिप्टी एसपी नावेंदु और विमल नेतृत्व कर रहे थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
इधर प्रयागराज में अतीक अहमद की सीजेएम कोर्ट में पेशी थी और पुलिस रिमांड पर दिए जाने की सुनवाई चल रही थी, उसी समय इकाउंटर की खबर आई। पुलिस को अतीक की14 दिन की रिमांड मिल गई है। कोर्ट रूम में जैसे ही अतीक अहमद को उसके बेटे असद के एनकाउंटर की सूचना दी गई अतीक अहमद को कोर्ट में ही चक्कर खाकर गिर पड़ा और फूट-फूट कर रोया अधिवक्ताओं ने अतीक अहमद को संभाला।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,