सीरिया, सऊदी अरब काउंसलर सेवा और उड़ानों की बहाली पर सहमत…
दमिश्क/रियाद, 13 अप्रैल। सीरिया और सऊदी अरब ने दोनों देशों के बीच काउंसलर सेवाओं और उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई हैं। सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के निमंत्रण पर सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद की बुधवार को यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त बयान जारी कर यह घोषणा की। सीरिया में 2011 में गृहयुद्ध शुरु होने के बाद किसी विदेश मंत्री की पहली यात्रा हैं।
बयान में कहा गया है कि सीरिया और सऊदी अरब दोनों देशों के बीच कांसुलर सेवाओं और उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं। सीरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने पर बल दिया है। इस दौरान दोनों पक्षों ने सीरिया में संकट के लिए एक व्यापक राजनीतिक समाधान प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार दोनों देश मानवीय कठिनाइयों के समाधान और सीरिया के सभी हिस्सों तक पहुँचने के लिए सहायता के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने, शरणार्थियों और विस्थापित की वापसी को लेकर चर्चा हुई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…