फाइल अव्यवस्थित मिलने पर लगाई फटकार…
गाजियाबाद, । नगर निगम के विभिन्न विभागों के फाइलों का बुधवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान उद्यान विभाग समेत कई अन्य विभागों की फाइलें व्यवस्थित नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने संबंधित प्रभारी, कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पत्रावली के मुताबिक फाइलों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
नगर निगम के उद्यान विभाग, स्वास्थ्य, जलकल, निर्माण और संपत्ति विभाग में कराए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा रहता है। इन सभी कार्यों की पत्रावली के मुताबिक रिकॉर्ड में व्यवस्थित तरीके से फाइलों को रखने के निर्देश हैं, लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से कई बार फाइलें निश्चित स्थान पर नहीं मिलती हैं। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बुधवार को कई विभागों में जाकर फाइलों का मिलान कराया तो कई अपनी जगह नहीं मिलीं। काफी तलाशने के बाद फाइल का पता चला। नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव भी थे। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी विभागों द्वारा फाइलों को व्यवस्थित कर दिया जाए वरना संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संपत्ति अधीक्षक भोलेनाथ गौतम और लेखाधिकारी को भी फाइलों के रखरखाव के निर्देश दिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…