दो घरों से लाखों के नगदी-जेवर उड़ा ले गए चोर…
गाजियाबाद, । क्रॉसिंग रिपब्लिक और मधुहन बापूधाम थानाक्षेत्र में चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर, नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। घर लौटने पर पीड़ितों को घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। चोरों को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
एनडीआरएफ रोड स्थित अक्षय एनक्लेव निवासी अमित शर्मा का कहना है कि वह किराए के मकान में रहते हैं। सात अप्रैल को वह बुलंदशहर में अपने गांव गए थे। वहां से वापस लौटने पर घर में चोरी की घटना का पता चला। अमित शर्मा के मुताबिक चोर उनके घर से एक लाख रुपये तथा लाखों रुपये के जेवर चोरी करके ले गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। दूसरे मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के क्रिश्चियन नगर बागू निवासी हिमांशी का कहना है कि बीती शाम करीब सवा सात बजे वह अपने कमरे में सोई हुई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में रखे दो मोबाइल तथा कुछ नगदी चोरी कर ली। कुछ देर बाद किसी काम से उठीं तो घटना का पता चला। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल और नगदी न मिलने पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दी। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…