बाइक चुराकर ले जा रहे दो आरोपी रंगेहाथ दबोचे…

बाइक चुराकर ले जा रहे दो आरोपी रंगेहाथ दबोचे…

गाजियाबाद, । मसूरी थानाक्षेत्र में बाइक चोरी करके ले जा रहे दो आरोपियों को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया। धुनाई के बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

मसूरी में रेलवे स्टेशन रोड के पास किराए के मकान में रहने वाले शादाब का कहना है कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह घर के अंदर थे। उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद वह किसी काम से बाहर जाने के लिए घर से निकले तो बाइक गायब मिली। कुछ दूर जाने पर दो लोग उनकी बाइक ले जाते मिले। उन्हें देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले, लेकिन लोगों ने घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल का कहना है कि आरोपियों की पहचान सिराज और शकील के रूप में हुई है। दोनों मसूरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…