बड़े एयरलाइनों में नौकरी दिलाने का झांसा दे 50 युवकों को बनाया शिकार…
मध्य दिल्ली पुलिस ने रैकेट के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, । साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस के चलाए अभियान के दौरान मध्य दिल्ली साइबर थाना पुलिस टीम ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, सोशल मीडिया पर ऑनलाइन नकली लिंक बनाकर बेरोजगार युवकों को टारगेट करता था। वह युवकों को बड़े एयरलाइनों में नौकरी दिलाने का झांसा देखर उनसे लाखों की वसूली किया करता था।
पुलिस ने इस साइबर ठगी रैकेट के मास्टर माइंड 26 वर्षीय रोहित को गिरफ्तार किया है। वह नई अनाज मंडी, हिसार, हरियाणा का रहने वाला है। उसे बीए तक की शिक्षा प्राप्त ही है। उसके पिता पिता हरियाणा सरकार में चपरासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड और ठगे हुए 60 हजार रुपये बरामद की है।
डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि दिसंबर, 2022 में प्रवीण नामक युवक ने एनसीआरपी पर एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया था कि उनकी पत्नी ने एयरलाइंस में रिक्तियों के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक विज्ञापन देखा था। दिए गए लिंक को खोल उसमें दिए फॉर्म में अपना विवरण भर ऑनलाइन जमा कर दिया। इसके बाद, उसे दिए गए मोबाइल फोन पर एक टेलीफोनिक कॉल प्राप्त हुई।
फोन करने वाले ने खुद को एयरलाइंस की भर्ती सेवा से राहुल के रूप में पेश किया। उसने कहा कि उसका फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है और उसे रजिस्ट्रेशन के 750 जमा करने को कहा। फिर गेट पास शुल्क, बीमा, सुरक्षा राशि के नाम पर उनसे 1000 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद सिलेक्शन हो जाने और विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के नाम पर एक के बाद एक कर और करीब 8.69 लाख रुपये जमा करा लिए। संदेह होने पर उससे पूछताछ की तो फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।
जिला साइबर थाना पुलिस टीम ने जांच करते हुए जिस बैंक खाते में राशि जमा की गई थी उसका विवरण एकत्र किया गया। साथ ही उपलब्ध नंबरों की सीडीआर हासिल की। पूछताछ में पता चला कि कोटक महिंद्रा बैंक का उक्त खाता एक सलोनी के नाम से था। विश्लेषण करने पर पता चला कि उस खाते में कई और संदेह जनक लेन-देन हुए थे। ज्यादातर पैसे की निकासी हिसार से की गई थी। टीम ने मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करते हुए उसे हिसार से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोविड महामारी के बाद 2 साल से बेरोजगार था। इसी बीच वह कॉल सेंटर में काम करने वाले पानीपत के सागर के संपर्क में आया। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाने की तरकीब बताई। इसके बाद आरोपी ने एयरलाइन जॉब इंडिया के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस पर नौकरी के लिए विज्ञापन डाल 2 साल से युवाओं को ठग रहा था। वह बीच-बीच में बैंक खाते और मोबाइल सिम कार्ड की व्यवस्था करता था। जांच करने पर पता चला है कि उसने 4 बैंक खातों में अब तक 30 लाख जमा किए हैं। जो कि 50 से अधिक लोगों से ठगे हुए रुपये थे। पुलिस इसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…