36 मामलों में वांटेड बदमाश इंद्रपुरी से गिरफ्तार…

36 मामलों में वांटेड बदमाश इंद्रपुरी से गिरफ्तार…

नई दिल्ली, । पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी थाना की पुलिस की टीम ने एक घोषित बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 30 मामलों में शामिल रहा है। इसकी पहचान दीपचंद और उसके साथी दमन के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की स्कूटी मोबाइल और बटनदार चाकू बरामद किया गया है।

डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि इलाके में सडक़ अपराध नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसीपी मायापुरी अरुण शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपाल, हेड कांस्टेबल अरविंद और कांस्टेबल महावीर की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान रात में पकड़ा। जब पुलिस को देखकर ये दोनों अपनी स्कूटी को यूटर्न करके भागने की कोशिश कर रहे थे। भागता देख इन पर संदेह होने पर पेट्रोलिंग टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया। कुछ दूर पर जाकर स्कूटी सवार दोनों युवकों को पकड़ा गया।

पूछताछ में उनकी पहचान हुई, तलाशी ली गई तो इनके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया। जो एक मोबाइल इनसे मिला वह मोती नगर थाना इलाके से चुराई गई थी। जिस स्कूटी से यह भाग रहे थे, वह मोती नगर थाना इलाके से चोरी की निकली। आगे पूछताछ में पता चला कि दीपचंद दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर है, इसके ऊपर चोरी,सेंधमारी, एनडीपीएस के 30 मामले दर्ज हैं। जबकि इसके साथी पर 6 मामलों चल रहे हैं, जिसमें चोरी और लूट के शामिल हैं। यह लोग अल्कोहल के आदी हैं और उसकी पूर्ति करने के लिए यह लोग शॉर्टकट से पैसा कमाने के लिए वारदात को अंजाम देते रहते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…