16 साल से ठिकाने बदल छुप रहा था गबन का आरोपी, हुआ गिरफ्तार…

16 साल से ठिकाने बदल छुप रहा था गबन का आरोपी, हुआ गिरफ्तार…

नई दिल्ली, । सोलह सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक और लगातार ठिकाने बदल फरार चल रहे गबन के एक आरोपी तो दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को लगातार फरार रहने के कारण कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। वह हरियाणा के फैजाबाद का रहने वाला है। पटियाला हाउस कोर्ट ने विश्वासघात करके गबन करने के एक मामले मे 2007 में इसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। तब से पुलिस की टीम लगातार इसकी तलाश कर रही थी। लेकिन यह अपना ठिकाना बदलकर पुलिस की नजर से छुपकर रह रहा था। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दक्षिण जिले की अलग-अलग थानों में एक स्पेशल टीम बनाई गई है। जो ऐसे आरोपियों के बारे में डाटा निकालकर के टेक्निकल सर्विलेंस लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उनका पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करके जेल पहुंचा रही है। इसी कड़ी में एसएचओ अंबेडकरनगर कृष्ण कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल महावीर और दिनेश की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसके बारे में पता लगाना शुरू किया। इसके बारे में जब स्पेसिफिक जानकारी मिल गई, तो उसके आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर इसे दबोच लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…