पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने के नाम करते थे ठगी…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/04/download-22-5.jpg)
नई दिल्ली, । पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शाहदरा के साइबर सेल थाने की पुलिस ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शैलेश कुमार दास (22)और अजय कुमार दास (23) के पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले दो मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। लोगों को शक न हो, इसलिए आरोपी ट्रू कॉलर में पेटीएम एग्जीक्यूटिव का नाम सेव कर फोन करते थे। इसके बाद लिंक के जरिए लोग का मोबाइल हैक कर पेटीएम से रुपये निकाल कर लोगों को चूना लगा रहे थे, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि देवेंद्र जैन ने जिले के साइबर सेल थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को पेटीएम का अधिकारी बताया और पेटीएम में केवाईसी अपडेट कराने को कहा। साथ ही कहा कि अगर केवाईसी अपडेट नहीं होगा तो पेटीएम बंद हो जाएगा। वह उसके झांसे में आकर केवाईसी अपडेट कराने के लिए तैयार हो गए। आरोपी ने लिंक के जरिए एक फाइल भेजकर डाउनलोड करने के लिए कहा। उन्होंने उस लिंक को खोलकर फाइल डाउनलोड करने लगे तो आरोपी ने उनके बैंक खाते से करीब 1.10 लाख रुपये उड़ा लिए।
पीड़ित की शिकायत कि आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी संजय कुमार, एसीपी ऑपरेशन मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राहुल, हेड कांस्टेबल विकास, धनेश, जावेद, मनोज की टीम का गठन किया गया। जांच में पुलिस टीम को पता चला कि झारखंड के देवघर से रुपये निकाले गए हैं। पुलिस की टीम देवघर पहुंची और छापेमारी कर शैलेश व अजय को दबाचे लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने के बहाने वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…