मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, 16 बाइक और दो लैपटॉप बरामद…

ग्रेटर नोएडा, । थाना बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 16 बाइक, दो लैपटॉप, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार रुकने के बजाय फायरिंग कर भाग निकले। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से एक एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश बदमाशों ने अपने नाम मृत्युंजय उर्फ मिथुन व विशाल बताए।
एडीसीपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर नटो की मढैया के पास सुनसान जगह छुपा कर रखी गई चोरी की 16 बाइक, दो लैपटॉप बरामद हुए। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर चोर है और चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े गए मृत्युंजय पर सात तथा विशाल पर चार मुकदमे पंजीकृत हैं। गोली लगने से घायल मृत्युंजय उर्फ मिथुन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।