युवती समेत दो ने की आत्महत्या…

युवती समेत दो ने की आत्महत्या…

नोएडा, । थाना सेक्टर-39 के तहत सलारपुर गांव में किराये के मकान में रहने वाली एक युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी में भी एक युवक अपने कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला।

मूल रूप से बदायूं निवासी बंटू अपने परिवार सहित सलारपुर गांव में किराये पर रह रहे हैं। उनकी (20 वर्षीय) बेटी राधा घरेलू सहायिका का काम करती थी। मंगलवार को परिजन घर के बाहर गए हुए थे। इस दौरान राधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम के समय जब परिजन घर लौटे तो उन्हें राधा फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उन्होंने इसकी सूचना थाना सेक्टर-39 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

दूसरी ओर, थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी गांव में किराये पर रहने वाले बिहार निवासी रोशन पुत्र राजकुमार का शव फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों ने उसे फंदे पर लटका देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…