अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

ग्रेटर नोएडा, । शहर में दिन-प्रतिदिन शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। तस्कर अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आज सुबह चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाली बाइक भी बरामद की गई है।
रबूपुरा पुलिस द्वारा आज चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। शराब तस्कर अंकित पुत्र जोगेंद्र मूल रूप से मौ0 अम्बेडकरनगर, कस्बा व थाना रबूपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को को फलैदा के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 180 पव्वे मिले हैं। यह पव्वे मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का के हैं।
पुलिस द्वारा तस्कर के पास से शराब तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसका नंबर यूपी 15 ए.एस 7181 है। जिसके सम्बन्ध में थाना रबूपुरा पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…