10 एकड़ के प्लॉट में लगी भीषण आग…

ग्रेटर नोएडा, । नेट नोएडा वेस्ट स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी के पास लगी भीषण आग। यह आग सोसाइटी के पास एक खाली प्लॉट में उगी झाड़ियों में लगी है। यह प्लॉट करीब 10 एकड़ लंबा चौड़ा है। आसपास के लोगों ने बताया कि हर साल इस प्लॉट में होगी झाड़ी और पेड़ों में आगजनी होती है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सीनियर सिटीजन सोसाइटी के पास 10 एकड़ का प्लॉट खाली पड़ा हुआ है जानकारी में पता चला कि यह प्लॉट टैगोर एजुकेशन सोसाइटी का है। इस प्लॉट में साफ सफाई न होने के कारण हर साल आगजनी होती है। प्लॉट में उगी झाड़ियो और पैरों में करीबन 10 फुट ऊंची लपटों के साथ आग लगी हुई है जिससे आसपास के निवासियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि इस प्लॉट में हर साल ऐसे ही आगजनी होती है अथॉरिटी और मालिक प्लॉट की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। प्लॉट में अधिक झाड़ियां और कबाड़ होने के कारण यहां से सांप गुहेरा आदि जैसे जानलेवा कीट पतंगे निकल कर आते हैं। उन्होंने बताया कि यह आग करीब 2:30 बजे लगी थी। यहां आस-पास आवासीय क्षेत्र हैं। आदमी का तकरीबन 10 10 फुट ऊंची लपटे वह भयानक धुआं निकल रहा है। जिससे बड़े बूढ़े और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…