साली के साथ बैंक जा रहे युवक से दिनदहाड़े चेन लूटी…

साली के साथ बैंक जा रहे युवक से दिनदहाड़े चेन लूटी…

गाजियाबाद,। पुलिस होली की खुमारी में मशगूल रही और बेखौफ बदमाश कविनगर क्षेत्र में चेन लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना कविनगर रामलीला मैदान के सामने हुई। घटना के बाद बदमाश को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि बदमाश को ट्रेस करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

मूलरूप से रांची निवासी सुजीत कुमार राजनगर एक्सटेंशन में रहते हैं प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि गुरुवार को वह अपनी साली शिखा के साथ किसी काम से कविनगर रामलीला मैदान के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रामलीला मैदान की तरफ गाड़ी खड़ी करने के बाद वह बैंक जाने के लिए पैदल सड़क पार रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश आया और उनके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया। उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सुजीत कुमार का कहना है कि उनकी साली ने रास्ते से गुजर रही एक महिला से लिफ्ट मांगकर बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन कुछ दूर बाद वह आंखों से ओझल हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना उनमें कैद मिली। सुजीत कुमार के मुताबिक बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था। साथ ही वह इधर-इधर चक्कर काटकर अपने शिकार को चिन्हित कर रहा था। बदमाश ने उनके गले में चेन देखी तो वह उसे लूटकर फरार हो गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…