साइबर ठग ने युवती के खाते से एक लाख रुपये निकाले…

साइबर ठग ने युवती के खाते से एक लाख रुपये निकाले…

ट्रांस हिंडन,। खोड़ा में रहने वाली युवती के खाते से साइबर ठग ने बातों में उलझाकर एक लाख रुपये निकाल लिए। युवती ने ऑनलाइन भुगतान करने में समस्या होने पर ऑनलाइन नंबर निकाला था। खोड़ा के अनिल विहार निवासी आरती ने बताया कि उनको मोबाइल से भुगतान कर रही थीं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने सेवा प्रदाता का ऑनलाइन नंबर निकाला। उसके बाद एक अंजान नंबर से कॉल आई ‌थी। ठग ने अपनी बातों में उलझाकर बैंक डिटेल आदि जानकारी हासिल कर ली। उसके बाद मोबाइल पर बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज आए तो ऑनलाइन ठगी का पता चला। युवती ने बताया कि ठग ने सात बार में बैंक खाते से 1.07 लाख रुपये निकाले। यह धनराशि ड्रीमप्लग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम के खाते में गई है। उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों से शिकायत कर खाता बंद कराया। खोड़ा थाना पुलिस व साइबर सेल से शिकायत की। कार्यवाहक एसीपी इंदिरापुरम भास्कर वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र पकड़ा जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…