फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार…
गाजियाबाद,। क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राहगीरों से चेन, पर्स और मोबाइल लूट की घटनाएं करता था। गैंगस्टर लगने के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एडीसीपी क्राइम विवेक यादव ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ के खुशहाल नगर का रहने वाला यामीन है। वह अपने साथियों के साथ गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के अलावा उनके आसपास के इलाकों में हाई स्पीड वाली बाइकों पर निकलता था और राहगीरों से मोबाइल, चेन और अन्य सामान लूट लेते थे। लूटे गए माल को बेचकर आपस में पैसों की बंदरबांट कर लेते थे। एडीसीपी ने बताया कि गिरोह बनाकर वारदात करने के चलते आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर लगने के बाद से यामीन फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एडीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने यामीन को गिरफ्तार किया है। वह नाम बदल-बदल कर पुलिस से छिपता घूम रहा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…