शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के खाली हिस्से में लगी आग…

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के खाली हिस्से में लगी आग…

ट्रांस हिंडन,। वसुंधरा सेक्टर-13 में शुक्रवार दोपहर एक शापिंग कॉम्प्लेक्स के खाली हिस्से में आग लग गई। बिजली के मीटर और तारों में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सेक्टर 13 में प्रमोद मित्तल का मित्तल आर्केड के नाम से तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स है। कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल पर दोपहर दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी। टीम एक दमकल गाड़ी से रवाना हुई। मौके पर जांच पड़ताल की गई तो कॉम्प्लेक्स के बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया था। इससे बिजली के तारों ने भी आग पकड़ ली। परिसर के बाहरी ओर लगे एयरटाइट शीशों के बराबर से धुंआ निकलने लगा। टीम ने मोर शोरूम से आग बुझाने के सिलेंडर लाकर तारों में लगी आग को बुझाया लेकिन परिसर में वेंटिलेशन नहीं होने से उसमें धुआं भर गया। टीम ने ग्लास तोड़कर धुंआ निकालने की व्यवस्था की। आग से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने सूचना पर दमकल के अलावा प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी से भी पुलिसकर्मी पहुंचे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…