नशे में धुत्त नशेडियों ने युवक को चाकू मार किया घायल…

नशे में धुत्त नशेडियों ने युवक को चाकू मार किया घायल…

नोएडा,। सेक्टर 10 बिजली घर के पास बीती रात्रि 3 लड़कों ने मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी युवक नशे में धुत थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सेक्टर 9 निवासी रवि पुत्र जयप्रकाश सेक्टर 25 ए स्थित मोदी मॉल में काम करता है। बीती रात्रि वह अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहा था। सेक्टर 10 बिजली घर के पास खड़े तीन युवकों ने उसे रोक लिया। तीनों युवकों ने उसके साथ बेवजह गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से रवि लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। लड़ाई झगडा देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रवि को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। झुंडपुरा चौकी प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि पीड़ित वह आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल कर आरोपियों की पहचान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि सेक्टर 10 बिजली घर के सामने आए दिन नशेडियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह नशेड़ी महिलाओं व आम लोगों पर छींटाकशी करने के साथ-साथ अपराधिक वारदातों को भी अंजाम देने से नहीं चूकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…