एस एस्पायर सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने फिर एक बच्चे को काटा ,डर से पार्क नही जा रहे बच्चे…
ग्रेटर नोएडा,। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी ही एक घटना ग्रेटर नोएडा स्थित एह एस्पायर हाउसिंग सोसाइटी में घटित हुई है। सोसायटी के पार्क में खेलते हुए एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। घटना से सभी निवासी खौफ में हैं। सोसाइटी के निवासियों ने घटना का जिम्मेदार एओए को ठहराया है।
एस एस्पायर हाउसिंग सोसायटी सोसाइटी में रहने वाले एक बच्चा कल दोपहर पार्क में खेल रहा था। तभी अचानक आवारा कुत्ते ने बच्चे की जान पर काट लिया। जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। निवासियों ने घटना का आरोप एओए और अधिकारियों पर लगाया है। सोसाइटी में यह है पहली घटना नहीं है। लोगों का कहना है कि एओए की जिम्मेदारी सोसाइटी में रखरखाव की है तो कार्रवाई भी उसी पर होनी चाहिए।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि यह दसवीं घटना है। सोसाइटी के अंदर व बाहर आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं जो बेहद ही खतरनाक हैं। उन्होंने बताया कि इसके कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अधिकारी आते हैं और एओए के ऑफिस में बैठकर चाय पी कर वापस चले जाते हैं कोई भी समस्याओं पर गौर नहीं देता है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के डर से कोई भी निवासी अपने बच्चों को अकेले बाहर नहीं जाने देता है। वह खुद भी आवारा कुत्तों के डर से घर से बाहर निकलना कम पसंद करते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…