जेल जाने के लिए युवक ने दी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी…
गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने डॉग और बम स्क्वॉयड के साथ कांबिंग शुरू कर दी। घंटों की मशक्कत के बाद भी बम या कोई संदिग्ध चीज न मिलने पर पुलिस ने सूचना देने वाले का नंबर मिलाया तो वह स्टेशन के बाहर ही खड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक तनाव में था। परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया था। जिसके चलते उसने जेल जाने की योजना बनाई और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।
बुधवार सुबह करीब 9.56 बजे यूपी-112 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसे गणतंत्र दिवस से पूर्व गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाकर खून-खराबा करना है। इसके लिए उसने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-तीन पर बम लगा दिया है। अगर लोगों को बचाना हो तो बचा लो। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है सूचना मिलते ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और जीआरपी, आरपीएफ के अलावा सिविल पुलिस ने डॉग औरक बम स्क्वॉयड के साथ रेलवे स्टेशन का कोना-कोना खंगालना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद भी बम या कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। डीसीपी ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो वह रेलवे स्टेशन के बाहर ही खड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी सिटी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना कोतवाली जिला इटावा के करनपुरा कायस्थ निवासी हर्ष दीक्षित के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब पांच साल पहले उसने परिजनों की मर्जी के खिलाफ दूसरे संप्रदाय की लड़की से शादी कर ली। इस पर परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया। वह पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर मैरिज होम में मैनेजर की नौकरी करने लगा। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी भी छोड़कर चली गई, जिसके बाद वह तनाव में आ गया। वह परिजनों से संपर्क करना चाह रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके चलते उसका नौकरी से भी मोहभंग हो गया और दो दिन पहले नौकरी छोड़कर जेल जाने की योजना बनाई। जेल जाने के लिए ही उसने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।
डीसीपी सिटी ने बताया कि आरोपी हर्ष दीक्षित का आपराधिक इतिहास खंगाला तो उस पर इटावा में अपहरण का एक केस दर्ज मिला। इसके अलावा किसी संगठन या संदिग्ध लोगों से उसका कोई कोई संपर्क अभी तक नहीं मिला है। दिल्ली में नौकरी छोड़कर वह गाजियाबाद पहुंचा और जेल जाने के लिए बम की सूचना दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा साथ ही उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…