पति ने ससुराल पक्ष पर हमला किया…
मोदीनगर। पत्नी द्वारा ससुराल जाने से इंकार करने पर पति ने साथियों के साथ ससुराल पक्ष पर हमला कर दिया। पुलिस ने ग्यारह लेागों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव जोया निवासी सोहनवीर सिंह ने पुत्री पूजा की शादी मेरठ के थाना जानी के गांव पेपला निवासी युवक के साथ हुई थी। पति पत्नी के विवाद चल रहा है। पुलिस ने जॉनी, मोंटी, आर्यन निवासी गांव पेपला मेरठ, बादल यादव निवासी गांव जलालपुर मुरादनगर, शुभम निवासी निवाड़ी रोड मोदीनगर, करण निवासी तिबड़ा रोड मोदीनगर, करन ठाकुर निवासी गांव बेगमाबाद, अंकित चौधरी निवासी मोदीपोन कॉलोनी, विपुल निवासी गांव गावड़ी मेरठ, नितिन त्यागी निवासी गांव चमरावल बागपत और अश्वनी चौधरी निवासी गांव सैदपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…