लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरफ्तार…
फिरोजाबाद,। फिरोजाबाद जिले के एका में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को एका थाना पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी किया गया ऑटो भी मिला है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एका थानाध्यक्ष अंजीश कुमार को 21 जनवरी को सूचना मिली थी कि रतन सिंह निवासी पूठा पतारा थाना एका का ऑटो अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चोरी किए गए ऑटो को बरामद करने और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। सोमवार रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एका थाना क्षेत्र के गांव शीशियापुल के पास एक बदमाश चोरी किए गए ऑटो के साथ खड़ा है। जो उसको बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष एका अंजीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाश ने भागना शुरु कर दिया। पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया और ऑटो सहित थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम किशोर उर्फ काले बताया। जो एका थाना क्षेत्र के गांव उडेसर गजाधर सिंह का रहने वाला है। बरामद किए गए ऑटो के बारे में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि यह ऑटो उसके द्वारा 21 जनवरी को चोरी किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…