दहेज उत्पीड़न के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-11-21.jpg)
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में मंगलवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में सिरसागंज पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला भूपाल निवासी प्रभादेवी उर्फ सोनी द्वारा सिरसागंज थाना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सात साल पहले उसका विवाह अर्जुन उर्फ रिंकू निवासी नगला भूपाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ससुरालीजनों द्वारा दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुर श्याम सिंह, सास फूलवती, ननद अनीता व सोनी ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके पहुंची पीड़िता ने परिजनों को घटना से अवगत कराने के साथ ही आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…