बेहोशी की हालत में हाईवे पर पड़ा मिला युवक…

बेहोशी की हालत में हाईवे पर पड़ा मिला युवक…

फिरोजाबाद,। फिरोजाबाद घर जा रहे युवक को जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। युवक के पास रखी आठ हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूटकर ले गए।

शहर के अंदर से गुजर रहे ओवर ब्रिज से मंगलवार सुबह लोग गुजरे तो बेहोशी की हालत में युवक को पकड़ा देखा। इस बीच काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर उत्तर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर युवक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया। उपचार के दौरान युवक को होश आया गया। युवक ने बताया कि वह फरिहा थाना क्षेत्र के गांव पिलख्तर का रहने वाला है। उसका नाम मीटू है और वह फरीदाबाद में दुग्ध डेरी पर काम करता है। वह छुट्टी लेकर घर जा रहा था। युवक किस वाहन में सवार था इसकी जानकारी वह नहीं दे सका युवक द्वारा दी गई जानकारी पर उसके परिजन भी सरकारी ट्रामा सेंटर आ गए। थानाध्यक्ष प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि युवक बेहोशी की हालत में ओवर ब्रिज पर पड़ा मिला था। जिसे उपचार को भर्ती कराया गया था। युवक के पूरी तरह से होश में आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…