बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर मोबाइल लूटा…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/images-8.jpg)
ग्रेटर नोएडा,। सेक्टर अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट गोल चक्कर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सुरक्षाकर्मी से मोबाइल लूट लिया। सुरक्षाकर्मी ने विरोध किया तो लुटेरे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
सूरजपुर कस्बे में राजा सेंगर परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर अल्फा वन स्थित डोमिनोज पिज्जा में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं। वह बुधवार रात सेक्टर अल्फा वन स्थित गोल चक्कर के समीप ऑटो का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो लुटेरे उसके पास पहुंचे और तमंचा दिखाकर मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित सुरक्षाकर्मी ने सेक्टर बीटा दो कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…