फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 18 हजार की ठगी…

फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 18 हजार की ठगी…

नोएडा। साइबर अपराधी ने युवक को किराए पर फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 18 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने वेबसाइट से नंबर लेकर आरोपी से संपर्क किया था। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रिंस गोयल ने बताया कि वह सेक्टर-15 में एक किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्हें एक और किराए के मकान की जरूरत थी। इसको लेकर वह इंटरनेट पर ब्रोकर वेबसाइट पर छानबीन कर रहे थे। यहां से उन्हें एक ब्रोकर का नंबर मिला। उन्होंने संबंधित नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद का नाम अमित तिवारी बताया। आरोपी ने प्रिंस ने कहा कि वह उन्हें सेक्टर-50 महागुण मेपल सोसाइटी में फ्लैट दिला सकता है। उसने फ्लैट की फोटो भी पीड़ित के पास भेज दी। उसने एडवांस में किराए के 18 हजार रुपये देने की बात कही। प्रिंस ने उसके पास 18 हजार रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद ठग ने अपना नंबर बंद कर दिया। कई दिनों तक उस नंबर पर बात नहीं हुई तो पीड़ित को ठगी का पता चला। फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…