बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनेगा…

बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनेगा…

ग्रेटर नोएडा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही है। फरवरी में शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने रणनीति बना ली है। परीक्षा केंद्र पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कंट्रोल बनाया जाएगा। साथ ही सभी केन्द्रों पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च को खत्म होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2023 में दसवीं में 22,646 और बारहवीं में 19,435 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जबकि, प्राइवेट के अनुसार दसवीं में 50 और बारहवीं में 300 छात्र-छात्राएं हैं। नकल विहीन परीक्षाओं को करने के लिए शासन ने निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही देहात और शहरी एरिया में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान बिजली कटौती न करने के लिए विभाग से मांग की है। उनका कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई है, साथ ही निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। केंद्र के लिए चार से पांच सचल दस्ते भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए छह जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 58 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर 57 केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा बल की मांग की गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…