अट्टा मार्केट में कपड़ों की दुकान में भीषण आग लगी…

अट्टा मार्केट में कपड़ों की दुकान में भीषण आग लगी…

नोएडा,। सेक्टर-27 स्थित अट्टा मार्केट में मंगलवार सुबह कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी दुकान में फैल गई। सूचना मिलने के बाद बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बिहार के दरभंगा निवासी मुकेश कुमार की सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में लक्स टावर में ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ों की दुकान है। सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने मुकेश को सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे तो आग पूरी तरह फैल चुकी थी। इसी बीच दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी गई। देखते ही देखते आग की लपटें दुकान से बाहर आने लगीं। कुछ देर बाद ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के कारण का कारण अधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। दमकल विभाग और फोरेंसिंक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। इसके लिए मौके से कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…