एमिटी में दिव्यांग कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा…
नोएडा,। एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ रिहैबिलिटेशन सांइसेस द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के अंर्तराष्ट्रीय दिवस 2022 के अवसर पर ‘आर्ट फ्रॉम हार्ट’ नामक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छह दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों द्वारा कला प्रदर्शनी लगाई गई।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैता गडनायक, महागौरी ऑटीज्म केयर प्राइवेट लिमिटेड के टेलीकॉमलाइव एडं इन्फ्रालाइव की संपादक डा रश्मी दास, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्टस एंड एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी सुश्री दिव्या चौहान और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ रिहैबिलिटेशन सांइसेस की निदेशक डा जयंती पुजारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अद्वैता गडनायक ने कहा कि आज अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले विशेष बच्चों और व्यक्तियों की अविश्वसनीय प्रतिभा को देखकर बेहद प्रसन्नता का अनुभव हुआ आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा इन विशेष बच्चों को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सार्थक पहल की जा रही है। एमिटी विश्वविद्यालय ने इस कला प्रदर्शनी के माध्यम से नेक काम को समर्थन करके बच्चों और व्यक्तियों को रचनात्मक कौशल दिखाने के लिए मंच प्रदान किया है।
एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्टस एंड एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी सुश्री दिव्या चौहान ने कहा कि एमिटी ने हमेशा नेक कार्यो का समर्थन किया है जो समाज में मूल्यो को जोड़ता है इसके अतिरिक्त विशेष रूप से सक्षम लोगों सहित विभिन्न समाजिक स्तरों के उत्थान में मदद करता है।
कला प्रदर्शनी में सुहरिद दास, अनुभा अग्रवाल, अमीन नकवी, धैर्य कुमार पाल, श्रेयान और ज्योतीसिमरन कोहली की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माता भगंवती चड्डा निकेतन, नोएडा डेफ सोसाइटी, मनोविकास स्कूल ऑफ इंक्लूजन, अमर ज्योती स्कूल, सनराइज लर्निंंग सहित विभिन्न संस्थानों के विशेष बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में माता भगंवती चड्डा निकेतन के छात्र महेश को प्रथम, नोएडा डेफ सोसाइटी की अतिका गुप्ता को द्वितीय, अमर ज्योती स्कूल के वंशम खुराना और माता भगंवती चड्डा निकेतन की छात्रा खुशबु को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…