घरेलू सहायिका ने लाखों रुपये के गहने चुराए…
नोएडा,। सेक्टर-37 से एक घरेलू सहायिका अपनी मकान मालकिन के लाखों रुपये के गहने चोरी कर भाग गई। उसके खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-37 निवासी साकेत बहुगुणा ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह और उनके पत्नी प्रतिदिन सुबह ऑफिस चले जाते हैं। मकान में उनके बुजुर्ग सास-ससुर रहते हैं। साकेत ने अपनी सास की देखभाल के लिए कुछ समय पहले एक घरेलू सहायिका जयंती को काम पर रखा था। उसे एक एजेंसी के माध्यम से नर्स के तौर पर काम पर रखा गया था। साकेत का आरोप है कि जयंती घर की अलमारी से 200 ग्राम के सोने के गहने सहित कीमती सामान चोरी कर भाग गई। 30 नवंबर के बाद जयंती ने काम पर आना बंद कर दिया। साकेत की पत्नी को अलमारी से कुछ सामान निकालना था। उसने घर पर चाबी देखी तो उसे नहीं मिली। उन्होंने दूसरे चाबी से आलमारी खोली तो उसके अंदर से लॉकर की चाभी गायब थी। साकेत ने तीन दिसंबर को दूसरी चाबी बनवाकर लाकर खोला। लॉकर के अंदर से सारे आभूषण गायब थे। तब उन्हें जयंती पर चोरी कर शक हुआ। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…