जम्मू और सांबा में 13 अलग-अलग स्थानों पर सीबीआई के छापे…
-वित्तीय लेखा सहायकों की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हो रही है छापेमारी
जम्मू, 30 नवंबर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू और सांबा में 13 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने ये छापे वित्तीय लेखा सहायकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में मारे हैं।
सीबीआई की अलग-अलग टीमें पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ छापेमारी वाले स्थानों पर पहुंची हैं। सीबीआई की टीमें वंदना शर्मा निवासी मुटठी, गुरजीत कौर सांबा, वंदना चौधरी निवासी सईं कलां, राजेंद्र मखनोत्रा निवासी बिश्नाह , विक्रम निवासी गाढीगढ़, हरपाल सिंह निवासी सतवारी, निलम खजूरिया, मुक्ता देवी निवासी परगवाल, मुकेश कुमार बलवाल ब्राह्म्णा आदि के घरों में छापेमारी की जा रही है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रिकार्ड की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। छापेमारी वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रिकार्ड की जांच के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों व लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…