प. बंगाल: सियालदह स्टेशन के पास टकराई दो ट्रेनें, सभी यात्री सुरक्षित…
कोलकाता, 30 नवंबर। पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर हो गई। हालांकि घटना में सारे यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।
रेल सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह के समय सियालदह स्टेशन पर राणाघाट लोकल ट्रेन प्रवेश कर रही थी। उसमें यात्रियों की भारी भीड़ थी। उसी समय सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर एक दूसरी खाली ट्रेन बगल की पटरी से जा रही थी। तकनीकी खामी की वजह से इनमें से राणाघाट लोकल ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया, जिसकी वजह से ट्रेन की टक्कर कारशेड की ओर जा रही दूसरी ट्रेन से हो गई। गनीमत रही कि आमने-सामने से टक्कर नहीं हुई है और अगल-बगल से टक्कर होने की वजह से केवल ट्रेनों के कोचों को थोड़ा नुकसान हुई है। वहीं किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम भी मौके पर पहुंची। यात्रियों को सुरक्षित निकालकर स्टेशन पहुंचाया गया है। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…