सुरनकोट में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद…

सुरनकोट में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद…

जम्मू, 30 नवंबर। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के नबना गांव में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करके बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरनकोट तहसील के नबना गांव में संदिग्ध गतिविधियों की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला। अधिकारी ने बताया कि इस ठिकाने से दो राइफल, छह मैगजीन, 69 राउंड और एक मैगजीन के साथ एक पिस्तौल और पांच हथगोले बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। क्षेत्र में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…