गोर्बाचेव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे पुतिन, श्रद्धांजलि दी
मॉस्को, 01 सितंबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने पहले से तय कार्यक्रम के कारण सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव के सप्ताहांत में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी है। क्रेमलिन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पुतिन मॉस्को के उस अस्पताल में गए, जहां गोर्बाचेव की पार्थिव देह को रखा गया है।
पेस्को ने संवाददाताओं को बताया कि पुतिन अपने पहले से तय कार्यक्रम के कारण शनिवार को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या गोर्बाचेव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, पेस्कोव ने कहा कि अंतिम संस्कार में ‘आनरेरी गार्ड’ और अन्य औपचारिकताओं समेत राजकीय सम्मान के ‘‘तत्व’’ होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…