चीन के चेंगदू शहर में लॉकडाउन के चलते दो करोड़ से अधिक लोग घरों में बंद
बीजिंग, 01 सितंबर । कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगदू में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके चलते दो करोड़ से अधिक लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।
सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर के निवासियों को घरों में ही रहने को कहा गया है जबकि शहर से आने-जाने वाली 70 प्रतिशत उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। यह शहर आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से भी खास अहम है।
अधिकारियों ने स्कूल के नये सत्र की शुरुआत को टाल दिया है। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन का संचालन जारी है और नागरिकों को विशेष आवश्यकता की सूरत में शहर छोड़ने की अनुमति है।
बृहस्पतिवार को घोषित नियमों के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर की वायरस जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर किसी परिवार के एक सदस्य को आवश्यक चीजें खरीदने के लिए बाहर निकलने की अनुमति रहेगी।
शहर से लॉकडाउन हटाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। चीन का कहना है कि वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए इस तरह के कदम जरूरी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…