पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने बाढ़ के कारण संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा टाली
इस्लामाबाद, 01 सितंबर । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को एलान किया कि उन्होंने विनाशकारी बाढ़ के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। देश में बाढ़ के कारण 1,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री का तीन सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात जाने का कार्यक्रम था। उन्होंने यह भी कहा कि खाड़ी देश ने पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच करोड़ डॉलर की राहत सामग्री की पहली खेप भेजनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान पिछले 30 वर्षों में सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है।
शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के निमंत्रण पर तीन सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात जाना था। हमने परस्पर रूप से यात्रा निलंबित करने का फैसला किया है ताकि मैं बचाव एवं राहत गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुश्किल की इस घड़ी में ‘‘हमारे साथ रहे भाइयों और बहनों’’ का हमेशा शुक्रगुजार रहेगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने बुधवार रात को टेलीफोन पर उनसे बात करके उन्हें आश्वस्त किया था कि संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करता रहेगा।
संयुक्त अरब अमीरात प्राधिकारियों ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया तथा बाढ़ राहत सामग्री से भरे 20 विमान देशभर के लाखों बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजने का संकल्प जताया।
देश में बाढ़ के कारण 1,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं तथा करीब 7,35,000 मवेशियों की जान जा चुकी है। बाढ़ के कारण सड़कें तथा 20 लाख एकड़ से अधिक की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गयी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…