आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हुई हाफ मैराथन प्रतियोगिता…

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हुई हाफ मैराथन प्रतियोगिता…

हाफ मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले 5 पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने किया पुरस्कृत…

लखनऊ । संवाददाता, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एटीएस, पीएसी, बीएसएफ ,पीआरडी, पुलिस लाइन और लखनऊ जिले के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार की सुबह लखनऊ के 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक 5 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 1090 चौराहे से शुरू की गई हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोरडिया ने किया । हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले पांच पुलिसकर्मियों को लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 2 तक आयोजित की गई 5 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी आठवीं बटालियन मुरादाबाद के कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार पीएससी 25 वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल बलराम, प्रयागराज पीएसी बटालियन के सुरजीत सिंह, पीएसी 47 वीं बटालियन गाजियाबाद के कॉन्स्टेबल नरेश कुमार और 6 वीं बटालियन पीएसी मुरादाबाद के कॉन्स्टेबल रवि कुमार जाघव को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया । 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 2 तक आयोजित की गई 5 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में हजारों पुलिसकर्मियों ने भाग लेकर आजादी के अमृत महोत्सव में चार चांद लगा दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का मजा लेने के लिए 5 किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों तरफ लोगों ने खड़े होकर हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया और भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…