पुराने लखनऊ में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा…
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार की शाम पुराने लखनऊ में डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा के नेतृत्व में चौक थाना क्षेत्र के चरक चौराहे से बाजार खाला कोतवाली तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा के नेतृत्व में निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा में लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों , उपनिरीक्षकों एवं पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। चरक चौराहे से बाजार खाला थाने तक निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा में शामिल डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा सबसे आगे तिरंगा अपने हाथों में लेकर चल रहे थे उनके साथ पुलिसकर्मियों के अलावा एसएसबी के जवानों ने भी अपने हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया । पुराने लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र से बाजार खाला थाने तक निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। शाम करीब 4:30 बजे चरक चौराहे से शुरू हुई पैदल तिरंगा यात्रा बाजार खाला कोतवाली तक पहुंची इस रास्ते पर सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे डीसीपी पश्चिम और पुलिस कर्मियों का भव्य स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की । इसके अलावा शुक्रवार की दोपहर से ही पुराने लखनऊ के तमाम मुहल्लों में लोगों ने मोहल्ला स्तर पर ही तिरंगा यात्रा निकालकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाकर लोगों में न सिर्फ देशभक्ति की भावना को और ज्यादा जागृत कर दिया बल्कि अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालने वाले लोगों में गजब का उत्साह भी देखने को मिला । आपको बता दें कि देश अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। 75 वीं सालगिरह को देशवासी अमृत महोत्सव के रूप में बड़े ही जोशो खरोश के साथ मना रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…