अदब के शहर लखनऊ में बेअदबी की खबर का हुआ असर…

अदब के शहर लखनऊ में बेअदबी की खबर का हुआ असर…

आवारा आशिकों के द्वारा दीवारों पर लिखे गए लड़कियों के नामो को पुलिस ने पुतवाया…

लखनऊ । संवाददाता, पूरी दुनिया मे अदब के लिए पहचाने जाने वाले अदब तहज़ीब के शहर लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक रूमी गेट की दीवारों पर अज्ञात आवारा आशिकों के द्वारा लिखे गए लड़कियों के नाम के प्रकरण को चौक पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए खबर प्रकाशित होने के बाद रूमी गेट की दीवारों पर लिखे लड़कियों के नामो को पेंट कराकर ये साबित कर दिया है कि पुलिस न सिर्फ लड़कियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है बल्कि लड़कियों के नाम को बदनाम करने वाले प्रकरण को भी पुलिस गंभीरता से लेती है। आपको बता दें कि अज्ञात आवारा आशिकों के द्वारा पुराने लखनऊ में स्थित रूमी गेट की दीवारों और ओवरब्रिज की दीवार पर कुछ लड़कियों के नाम लिखकर अपने प्यार का इजहार करते हुए लड़कियों के नामों को बदनाम करने का कृत्य किया गया था । विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रूमी गेट की दीवारों पर लड़कियों के नाम लिखकर उनके नामों को बदनाम किए जाने के प्रकरण में जब समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुआ तो पुलिस हरकत में आई और जिन स्थानों पर अज्ञात आवारा आशिकों के द्वारा लड़कियों के नाम लिखे गए थे उन स्थानों को पेंट से पुतवा दिया गया । गौरतलब है कि ऐतिहासिक रूमी गेट ऐसी इमारत है जिसे देखने के लिए पूरे भारत देश से ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों से पर्यटक रूमी गेट की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं और बाकायदा रूमी गेट की फोटो खींच कर ले जाते हैं । ऐतिहासिक रूमी गेट की दीवारों पर अज्ञात आवारा आशिकों के द्वारा लिखे गए लड़कियों के नाम विदेशी पर्यट को के कैमरों में कैद होकर विदेशों तक पहुंच रहे थे । पुराने लखनऊ में सिर्फ रूमी गेट ही एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत नहीं है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं बल्कि रूमी गेट के अलावा बड़ा इमामबाड़ा छोटा इमामबाड़ा घंटाघर सतखंडा भी ऐतिहासिक इमारतों की श्रेणी में उच्च पायदान पर है जिसे देखने के लिए लोगों में होड़ लगी रहती है इन इमारतों के आसपास जहां पर्यटकों के अलावा शहर भर से लोग सैर सपाटा करने के लिए आते हैं वहां दीवारों पर लड़कियों के नाम लिखे जाने से उन नामों वाली लड़कियों जिनके नाम दीवारों पर लिखे गए थे उनके मन और मस्तिष्क में अपमान की पीड़ा जरूर जन्म लेती होगी। लड़कियों के नाम के अपमान के इस प्रकरण में समाचार प्रकाशित होने के बाद जिस तरह से लखनऊ पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है उससे उन अज्ञात आवारा आशिकों को सबक लेना चाहिए जो बिना सोचे समझे लड़कियों के नाम को दीवार पर लिख कर अपने प्यार का ढिंढोरा पूरी दुनिया में पीटने का नाटक कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा इस प्रकरण में की गई कार्यवाही से वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष कहकशां और बेगमात रॉयल फैमिली आफ अवध की अध्यक्ष फरहाना मालिकी ने भी सराहना करते हुए कहा है कि जिस तरह से पुलिस ने खबर का संज्ञान लेते हुए लड़कियों के नाम के सम्मान को सर्वोपरि मानते हुए कार्यवाही की है वो काबिले तारीफ है और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इसी तरह से अपनी मुस्तैदी का परिचय देती रहेगी ताकि दोबारा कोई शोहदा इस तरह की हरकत न कर सके और लड़कियों के नामो का अपमान न हो। आवारा आशिको के द्वारा रूमी गेट की दीवारों पर लिखे गए लड़कियों के नाम के प्रकरण में हिंदी न्यूज़ पोर्टल जय कलम डॉट कॉम और कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर छापी थी और इस खबर का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जो कार्यवाही की है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता बल्कि पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करनी चाहिए।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…