फैक्ट्री में झुलसे कर्मी को लावारिस में भर्ती कराने का आरोप…

फैक्ट्री में झुलसे कर्मी को लावारिस में भर्ती कराने का आरोप…

साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार की एक फैक्ट्री में एयर ड्रायर कंप्रेशर मशीन फटने से कर्मचारी झुलस गया। उसका उपचार चल रहा है। फैक्ट्री मालिक पर उसे अस्पताल में लावारिस छोड़कर भागने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली में ललित नागर परिवार के साथ रहते हैं। वह साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट – चार की राकेट इंक्यूमेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में पिछले तीन माह से कार्यरत थे। उनकी पत्नी देवकी नागर का आरोप है कि 23 जुलाई को उनके पति फैक्ट्री में ड्यूटी पर थे। शाम करीब साढ़े चार बजे एयर ड्रायर कंप्रेशर मशीन फट गई। उनके पति बुरी तरह से झुलस गए। फैक्ट्री मालिक सुनील मित्तल व उनके बेटे अनिल मित्तल ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी। पति को सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली में लावारिस में छोड़ आए। बाद में उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने इसकी पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पांच जुलाई को फैक्ट्री मालिक सुनील मित्तल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

देवकी नागर के मुताबिक, उनके पास पति का इलाज कराने के लिए रुपये नहीं हैं। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। फैक्ट्री मालिक ने कोई खोज खबर नहीं ली है। उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…