अवैध रूप से परोसे जा रहे थे फ्लेवर्ड हुक्के, एक गिरफ्तार…

अवैध रूप से परोसे जा रहे थे फ्लेवर्ड हुक्के, एक गिरफ्तार…

गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित टर्मिनल-1 अहाते पर सीएम फ्लाइंग, आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात छापेमारी की। अहाते में शराब के साथ साथ अवैध रूप से फ्लेवर्ड हुक्के भी लोगों को परोसे जा रहे थे। टीम ने मौके से 13 हुक्के, चिलम सहित उसमें इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग प्रकार के फ्लेवर बरामद किए। साथ ही हुक्का परोसने वाले दिल्ली निवासी मानसिंह को गिरफ्तार किया। टीम ने थाना डीएलएफ फेज-1 में कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित टर्मिनल-1 शराब के अहाते में अवैध रूप से फ्लेवर्ड हुक्के भी परोसे जाते हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए सीएम फ्लाइंग, आबकारी विभाग और स्थानीय थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई। शनिवार देर रात अहाते पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पाया कि अहाते में लोग शराब के साथ-साथ फ्लेवर्ड हुक्के का भी सेवन कर रहे थे। अहाते में आने वाले लोगों की डिमांड के अनुसार फ्लेवर्ड हुक्के एक हजार रुपये में प्रति हुक्का उन्हें उपलब्ध करवाया जाता था। अहाते पर मौजूद व्यक्ति से अहाता चलाने के संबंध में कागजात मांगे गए। अहाते की जमा की गई फीस की रसीद दिखाई, लेकिन फ्लेवर हुक्के के संबंध में कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिसपर टीम ने मौके से हुक्का परोसने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…