गोदाम के अन्दर व बाहर किसी भी दशा मे न होने पाये जलभराव: एसडीएम…

गोदाम के अन्दर व बाहर किसी भी दशा मे न होने पाये जलभराव: एसडीएम…

मलिहाबाद, लखनऊ। उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने गल्ला गोदाम का औचक निरीक्षण कर गोदाम व गोदाम के बाहर गंदगी देख गोदाम प्रभारी को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये।
बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने मलिहाबाद माल रोड़ स्थित ग्राम अमानीगंज के निकट गल्ला गोदाम का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम के स्टॉक रजिस्टर को चेक करते हुए स्टॉक में लगे गल्ले की बोरियों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया। साथ ही गोदाम मे रखे हुए गल्ले का रजिस्टर से मिलान कराने के साथ-साथ गल्ले के रख रखाव के बारे में जानकारी ली । उन्होंने ने गोदाम में गंदगी व गोदाम के बाहर गन्दगी को देखते हुए गोदाम प्रभारी को जल्द जल्द सफाई कराने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अगर गोदाम परिसर व गोदाम के अन्दर किसी भी दशा मे पानी न जमा होने पाये। पानी जमा होने से अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने के साथ गोदाम मे रखा अनाज सड़ने लगेगा। इसलिये साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी अति आवश्यक है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…