विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर बताये प्रकृति के महत्व…
मलिहाबाद, लखनऊ। प्रकृति हमें हमारी दैनिक जरूरतों के लिये सभी आवश्यक चीजें प्रदान करता है। इसलिये हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर इनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। उक्त बातें विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहीं।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सालय मलिहाबाद पर उन्होंने उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आरके मिश्रा को औषधीयएलोवेरा व लेमनग्रास (नींबू घास) का पौधा देकर स्वागत किया। विनय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकृति मानव का आधार है, इसे नष्ट नही होने देना है। पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों में वायु, खनिज, पौधे मिट्टी, पानी व वन्य जीव जन्तुओं का अधिक महत्व है। इनके संरक्षण के लिये इनकी सुरक्षा अति आवश्यक है। जिससे आने वाली पीढ़ियांे के लिये संरक्षित किया जा सके। आधुनिकता के इस युग मे मनुष्य पेड़ पौधों की कटाई, मिट्टी खनन जैसी गतिविधियों मे मे पड़कर इन्हें नष्ट करने मे जुटा है। अधिक जनसंख्या और मानवीय लापरवाही के कारण हम अपने संसाधनों का अत्यधिक दोहन करने लगे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिये कोई संसाधन नहीं बचेगा। इस अवसर पर पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डा0 विनीत कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…