चौक सर्राफा के 5 व्यापारियों की चांदी का गबन करने वाला घपलेबाज गिरफ्तार…

चौक सर्राफा के 5 व्यापारियों की चांदी का गबन करने वाला घपलेबाज गिरफ्तार…

एक करोड़ कीमत की 116 किलो चांदी 425 ग्राम सोना बरामद परिवार संग भाग गया था प्रदेश से बाहर…

पुलिस कमिश्नर ने बढ़ाया पुलिस का मनोबल दिया 25 हज़ार का इनाम…

लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट की चौक पुलिस ने आज एक ऐसे घपलेबाज को गिरफ्तार किया है जिसमें चौक सर्राफा बाजार के पांच सर्राफा व्यापारियों की एक कुंटल से ज्यादा चांदी हड़पी और अपने परिवार के साथ प्रदेश छोड़ कर भाग गया चौक थाना क्षेत्र के बाग महानारायण अमित रिफाइनरी के नाम से कारखाना चलाने वाले बाग महाराणा नारायण चौक निवासी अमित अग्रवाल को चौक पुलिस में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से झांसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 116 किलो चांदी और 425 ग्राम सोना बरामद किया है । करीब एक करोड़ रुपए के सोने चांदी के साथ गिरफ्तार किए गए अमित अग्रवाल के खिलाफ 1 सप्ताह पूर्व अमर सिंह, राजेश कुमार, आलोक गुप्ता, अध्यात्म जैन और अमित वर्मा नाम के सर्राफा व्यापारियों ने पांच मुकदमे दर्ज कराए थे । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा चौक पुलिस के द्वारा किए गए इस बड़े गुड वर्क से खुश होकर पुलिस को 25 हज़ार रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया गया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि झांसी से गिरफ्तार किए गए अमित अग्रवाल का बाग महानारायण में कारखाना है जहां वो सर्राफा व्यापारियों की कच्ची चांदी को रिफाइन करता था उन्होंने बताया कि अमित अग्रवाल के द्वारा पांच सर्राफा व्यापारियों की 1 क्विंटल से ज्यादा चांदी रिफाइन करने के लिए ली गई थी जिसे लेकर वो परिवार सहित भाग गया था। चौक पुलिस के द्वारा एक कुंटल से ज्यादा चांदी और 425 ग्राम सोने के साथ अमित अग्रवाल को गिरफ्तार करने वाली चौक पुलिस की कामयाबी से खुश होकर चौक सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को फूलों का गुलदस्ता देकर और अंग वस्त्र पहनाकर उनका धन्यवाद करते हुए सम्मान किया । चौक सर्राफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार में बताया कि पुलिस के कार्य से खुश होकर ही एसोसिएशन की तरफ से पुलिस कमिश्नर का सम्मान किया गया है। इस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा के अनुसार 100 किलो से ज्यादा चांदी के गबन के मामले में दर्ज किए गए पांच मुकदमे के बाद अमित अग्रवाल अपने परिवार और घरेलू स्टाफ को लेकर अपनी दो कारों से खजुराहो पहुंचाता जहां से झांसी गया एयर झांसी से दिल्ली होते हुए गुड़गांव पहुंचा था और वहां उसने अपने कर्मचारियों के आधार कार्ड पर 4 सिम इशू करवाए थे । गुड़गांव पहुंचने के बाद अमित अग्रवाल अपने परिवार को लेकर दोबारा झांसी पहुंचा और वहां रेलवे स्टेशन झांसी में पार्किंग में अपनी दोनों गाड़ियां खड़ी कर दी और वहां से ट्रैवल एजेंसी के द्वारा दो गाड़ियां बुक करा कर दोबारा गुड़गांव पहुंचा था जहां उसने अपने एक परिचित को दतिया मध्य प्रदेश से बुलाकर चांदी के कई पैकेट दिए थे । अमित अग्रवाल की इस हरकत से उसके नौकरों को उस पर शक हुआ कि उसके मालिक ने चौक सर्राफा में कोई बड़ा फ्रॉड किया है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अमित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि कारोबार में उसका काफी लंबा घंटा हो गया था और वो व्यापारियों का कर्ज़ अदा नहीं कर पा रहा था इसी के चलते उसने प्लान बनाया था कि चौक सर्राफा व्यापारियों का माल लेकर वो देश के किसी अन्य राज्य में जाकर बस जाएगा और उसी पैसे से अपना कारोबार शुरू करेगा । चौक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अमित अग्रवाल ने पुलिस को ये भी बताया कि जब वो व्यापारियों की चांदी लेकर भागने का प्लान बना रहा था तब उसे उसके परिवार वालों ने ऐसा करने से रोका भी था लेकिन कर्ज के बोझ तले दबे अमित अग्रवाल ने अपने परिवार की एक न सुनी और परिवार के साथ एक कुंटल से ज्यादा चांदी लेकर भागा था। इंस्पेक्टर का कहना है कि गबन के मामले में करीब 210 किलो चांदी के गबन की बात सामने आई है अमित अग्रवाल के पास से बरामद 425 ग्राम सोना 55 किलो चांदी बेचकर खरीदा था।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…