ब्रिटेन और न्यूजीलैंड ने अपने नागरिकों को श्रीलंका की यात्रा नहीं करने का परामर्श जारी किया…
कोलंबो, 07 जुलाई। ब्रिटेन और न्यूजीलैंड उन देशों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने नागरिकों को आवश्यक न होने पर श्रीलंका नहीं जाने की नसीहत दी है। श्रीलंका इस समय अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसके कारण वहां आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है और हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं। देश को इस स्थिति से निपटने और विदेशी मुद्रा भंडार की कमी को पूरा करने के लिए कम से कम चार अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता की जरूरत है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को श्रीलंका को अपनी ‘नो गो’ यात्रा सूची में डाल दिया। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा, “श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है जिससे दवाओं, रसोई गैस, ईंधन और भोजन जैसी आवश्यक चीजों की वहां कमी हो गई है। ईंधन (पेट्रोल और डीजल) की भारी कमी से परिवहन, व्यापार और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हर रोज बिजली की कटौती हो रही है।” मंत्रालय ने कहा, “इससे विरोध प्रदर्शन और हिंसक अशांति पैदा हो गई है। कभी भी सड़कों पर हंगामा, हिंसक विरोध प्रदर्शन आदि हो सकते हैं।” इसी प्रकार न्यूजीलैंड ने भी बुधवार को एक यात्रा परामर्श जारी कर अपने नागरिकों से श्रीलंका की यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…