हांगकांग में उड़ानों पर से पाबंदी हटाई गई…

हांगकांग में उड़ानों पर से पाबंदी हटाई गई…

हांगकांग, 07 जुलाई। हांगकांग में कोविड-19 के चलते लागू की गईं यात्रा पाबंदियों को बृहस्पतिवार को हटाने का ऐलान किया गया। इन पाबंदियों के चलते हाल के महीनों में दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और हजारों लोगों की यात्रा योजनाओं पर पानी फिर गया। सरकार ने घोषणा की कि बृहस्पतिवार से उड़ानों के आगमन पर पाबंदी नहीं रहेगी। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ”सरकार ने संबंधित डेटा की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और हांगकांग लौट रहे विदेशी छात्रों के बीच वायरस से प्रसार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।” इससे पहले, यदि किसी उड़ान में कम से कम पांच यात्री या 5 प्रतिशत यात्री आगमन के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाते थे, तो उन उड़ान कंपनियों की उड़ानों पर पांच दिन की पाबंदी लगाई जाती थी। इस नियम के चलते साल की शुरुआत से अब तक लगभग 100 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…